Breaking News

कैदी ने लगाई जेल में फांसी, प्रशासन में मचा हड़कंप..

रिपोर्ट: अनूप पांडेय

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में दहेज हत्या के मामले में अस्थाई कारागार में निरुद्ध बंदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं मामले की जानकारी मिलने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया। अफरातफरी के माहौल के बीच सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर कोतवाली टीपी सिंह, जेलर आर एस यादव, वन नायब तहसीलदार ने पड़ताल शुरू कर दी है।

दरअसल जानकारी के मुताबिक दहेज हत्या के आरोप में पिता संघ जेल में निरूद्ध युवक ने बैरिक के पिछले हिस्से में गमछे का फंदा लगाकर फांसी लगाई है। कि मछरेहटा थाना निवासी सर्वेश दहेज हत्या के एक मामले में कुछ दिन पूर्व पिता के साथ जिला कारागार में निरुद्ध हुआ था जिसे कोविड-19 के अनुसार अलग बनी अस्थाई जेल में क्वारंटाइन किया गया था। जहां गुरुवार की दोपहर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बैरिक के पिछले हिस्से में उसने गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस ने सौ को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।