उत्तर प्रदेश के गोंडा स्थित आसाराम के आश्रम में लड़की की लाश मिलने के बाद इस स्वयंभू संत पर नया आरोप लगा है. शाहजहांपुर में आसाराम रेप केस की पीड़िता के पूरे परिवार को दबंगों ने जिंदा जलाकर मारने की धमकी दी है. पीड़ित परिवार के घर पर धमकी भरी चिट्ठी फेकी गई है, जिसमें पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है. यही नहीं इस चिट्ठी में पीड़ित लड़की के लिए अश्लील बातें भी लिखी हैं. चिट्ठी फेंकने वाला शख्स घर के पास लगी सीसीटीवी में कैद हुआ है. उसकी पहचान राम सिंह के रूप में हुई है, जो मैनपुरी का रहने वाला है.
बता दें कि शाहजहांपुर की इस नाबालिग लड़की ने वर्ष 2013 में आसाराम पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. अदालत ने 2018 में इस मामले में आसाराम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. वहीं पीड़ित पिता का आरोप है कि बेटी के केस की पैरवी आगे ना हो इसके लिए उसने यह धमकी दी है. वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिये आरोपी की तलाश में जुट गई है.
यह मामला चौक थाना कोतवाली इलाके का है. शुक्रवार को पीड़िता के पिता ने बताया कि उनके परिवार पर अब भी खतरा मंडरा रहा है. आसाराम के गुर्गे पहले भी कई बार उन्हें नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर चुके हैं. 21 मार्च की सुबह आठ बजे मैनपुरी जिले के गोपालपुर में रहने वाला आसाराम का गुर्गा राम सिंह उनके घर आया था.
दुष्कर्म पीड़िता के पिता ने बताया कि उन्होंने उसे पहले कई बार आसाराम के आश्रम में देखा था. उसने मकान के गेट पर आकर धमकाया कि जनपद से चले जाओ वरना बेटी समेत पूरे परिवार को जलाकर मार देंगे. वह एक चिट्ठी फेंककर भाग गया, जिसमें बेटी और उनके लिए गालियां लिखी हुई है. वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.