Breaking News

बलिया में बुलडोजर की ‘दिशा’ पर भड़कीं विधायक केतकी सिंह, बोलीं-घर गिरा देते तब तो मैं…

बीजेपी-निषाद पार्टी गठबंधन की विधायक केतकी सिंह ने बलिया में तहसील प्रशासन द्वारा किसी व्‍यक्ति के घर को गिराने के लिए बुलडोजर लेकर पहुंच जाने पर सख्‍त नाराजगी जताई। उन्‍होंने इस कार्रवाई को गलत बताते हुए कहा कि पूर्व में आगाह करने के बावजूद ऐसा किया गया। केतकी सिंह के समर्थकों ने सम्‍बन्धित लेखपाल पर भ्रष्‍टाचार और धनवसूली का भी आरोप लगाया। इस पर विधायक ने अधिकारी के सामने जमकर अपना गुस्‍सा जाहिर किया। विधायक के इस गुस्‍से का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो की पुष्टि ‘हिन्‍दुस्‍तान’ नहीं करता है। वीडियो के एक हिस्‍से को ट्वीट कर समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है।

वीडियो में विधायक अधिकारी से कहती दिख रही है, ‘मैंने आपको एक छोटी सी बात कही थी। आपने उसका सम्‍मान क्‍यों नहीं रखा? सम्‍मान यही रखा कि बुलडोजर लेकर चले आए?’ बीच में अधिकारी ने धीरे से कहा कि- ‘घर कहां गिराया है।’ इस पर विधायक ने कहा- ‘अगर आप घर गिरा देते तब तो मैं खुद ही…।’ वीडियो में विधायक के समर्थक भी अपनी नाराजगी का इजहार करते दिख रहे हैं। इस बीच एक समर्थक इस मामले में 10 हजार रुपये लिए जाने का आरोप लगाते दिख रहा है।

अखिलेश ने साधा निशाना
विधायक और तहसील अधिकारी के बीच हई बातचीत के वीडियो के एक हिस्‍से को ट्वीट करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्‍होंने लिखा- ‘विकास कार्यों के नाम पर जिस बेहिसाब दर पर सत्ता से जुड़े लोगों को करोड़ों का मुआवज़ा दिया जा रहा है, वही दर आम आदमी को भी दी जाए और उनको भी जिनके जायज़ निर्माण पर केवल विद्वेषवश बुलडोज़र चलाया गया है। भाजपाइयों को लाभ पहुंचाने में मुआवज़ा, भ्रष्टाचार का नया तरीक़ा बन गया है।’