राठ थानाक्षेत्र के गांव में शादी समारोह से दो वर्षीय बच्ची को युवक बहला फुसलाकर नलकूप पर ले गया और उससे दुष्कर्म किया। रातभर स्वजन बच्ची की खोजबीन करते रहे और सुबह वह लहूलुहान हालत में नलकूप पर पड़ी मिली तो ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। पुलिस ने शिकायत पर आरोपित युवक को पकड़ लिया और बच्ची को उपचार के लिए अस्तपाल भिजवाया है।
राठ क्षेत्र के गांव में सोमवार की रात शादी समारोह था और दो साल की मासूम बच्ची भी ने परिवार के साथ आई थी। गांव के बच्चों के साथ वह खेल रही थी। रात में अचानक बच्ची के लापता होने पर स्वजन समेत गांव के लोगों ने रात भर उसकी तलाश की। साथ खेल रहे बच्चों से पूछा तो उन्होंने मोहल्ले का ही 45 वर्षीय रामकुमार के आने ओर बच्ची को बहलाकर अपने साथ ले जाने की जानकारी दी। इसपर स्वजन और ग्रामीण उसके घर गए और बच्ची के बारे में पूछा। ग्रामीणों के दबाव बनाने पर उसने बच्ची के नलकूप पर होने की जानकारी दी। इसके बाद जब स्वजन और ग्रामीण नलकूप पर पहुंचे तो लहूलुहान हालत में बच्ची को देखकर सन्न रह गए। ग्रामीणों के मुताबिक युवक बहला फुसलाकर बच्ची को नलकूप पर ले आया और उससे दुष्कर्म किया।
घटना की सूचना पर सीओ राठ व थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। बच्ची के स्वजन व ग्रामीण यह नहीं बता पा रहे हैं कि आरोपित समारोह में कैसे पहुंचा। सीओ अभयनारायण राय ने कहा कि बच्ची को महिला पुलिस और बाल संरक्षक अधिकारी के साथ जिला अस्पताल भेजा गया है। आरोपित युवक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।