Breaking News

लखनऊ में पत्नी की हत्या कर पति ने लगाई फांसी, आम के पेड़ से लटकता मिला शव

खौफनाक खून फिर खुदकुशी! बीवी की हत्या के बाद पति ने लगाई फांसी, आम के पेड़ से लटकता मिला शव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के माल इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पत्नी की हत्या के बाद फरार चल रहा युवक रवि ने आत्महत्या कर ली। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने उसका शव पकरा गांव में आम के पेड़ से लटकता देखा, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।

क्या है पूरा मामला?

रवि की पत्नी सीमा (25) अपनी दो बेटियों – पलक (4 वर्ष) और पायल (8 वर्ष) – के साथ पकरा गांव में रहती थी। बताया जा रहा है कि रवि नशे का आदी था और अक्सर पत्नी से झगड़ा करता था। रविवार को शराब पीने को लेकर हुए विवाद में उसने ईंट से सीमा का सिर कुचल दिया और फिर जलाने की कोशिश की। इस दौरान बेटी पलक के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल सीमा को अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

घर के पास ही छिपा था आरोपी, पुलिस को चकमा दे गया

घटना के बाद से फरार चल रहे रवि की पुलिस तलाश कर रही थी, लेकिन वह घर से सिर्फ एक किलोमीटर दूर बाग में आम के पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर चुका था। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

जांच जारी

थाना प्रभारी नवाब अहमद ने बताया कि मामला संवेदनशील है और हर पहलू से जांच की जा रही है। मृतका के परिवार और गांव वालों से भी पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *