लखनऊ। लखनऊ के रहीमाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बखतौरी में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। पुरानी जमीनी रंजिश को लेकर दबंगों ने 32 वर्षीय युवक अमन दीक्षित की बेरहमी से हत्या कर दी। सोमवार देर रात जब अमन अपने घर पर था, तभी छह नामजद आरोपी उसके घर में घुस आए और उसकी बहन राधिका के सामने ईंट और धारदार हथियार (बांका) से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
आरोपियों ने अमन की पीठ और सिर के पिछले हिस्से पर बर्बरता से वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हमलावर उसे मरा समझकर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर आनंद द्विवेदी फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सबूत जुटाए।
पीड़िता राधिका की तहरीर पर गांव के ही पंकज दीक्षित, मंजू दीक्षित, नीरज दीक्षित, सपना दीक्षित, कल्पना दीक्षित और विमलेश दीक्षित समेत अन्य के खिलाफ नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। राधिका के अनुसार, इन लोगों से करीब एक साल से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था और अक्सर झगड़े होते थे।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। इंस्पेक्टर का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।