Breaking News

मेरठ में छात्र को बुरी तरह पीटा, फिर मुंह पर किया पेशाब, पिता ने दी आत्‍मदाह की धमकी

मेरठ में छात्र को बुरी तरह पीटा, फिर मुंह पर किया पेशाब, पिता ने दी आत्‍मदाह की धमकी

मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ से पेशाबकांड का एक मामला सामने आया है। यहां पर एक छात्र को कई युवकों ने मिलकर बुरी तरह पीटा और फिर उसके मुंह पर पेशाब कर दिया। यह मामला कथित तौर पर 13 नवंबर का बताया जा रहा है। जिसका वीडियो बीते दिन रविवार को सामने आया है। जिसके बाद पीड़ित युवक के पिता ने पुलिस में इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने सात आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया है और चार युवकों की तलाश जारी है।

घटना मेरठ के गंगानगर थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक के साथ घटी है। युवक ने पिछले साल 12वीं की परीक्षा पास की थी। वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है। छात्र के पिता का कहना है कि उनका बेटा मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार में मौसी के घर गया था। वहां उसे राजन मिल गया। दोनों दोस्त साथ हो लिए। इसके बाद अजंता कॉलोनी के आशीष मलिक, सोमदत्त विहार के रहने वाले मोहित ठाकुर, जेल चुंगी निवासी अवि शर्मा और तीन अज्ञात ने लड़के से मारपीट की। पीड़ित के पिता का आरोप है कि इस घटना के दौरान सभी शराब के नशे में थे।

बेटे को लाठी- डंडों से बेरहमी से पीटा

पिता का आरोप है कि उनके बेटे को लाठी- डंडों से बेरहमी से पीटा गया। गले में बेल्ट बांधकर जानवरों की तरह पीटा है । मुंह में पिस्टल ठूंस दी। जागृति विहार के सुनसान इलाके में ले जाकर जान से मारने की धमकी देते हुए मुंह पर पेशाब कर दिया। इस पूरी घटना का वीडियो बनाया। 14 नवंबर की सुबह उनका बेटा बदहवास घर पहुंचा तो मारपीट की जानकारी दी। मेडिकल थाने में तहरीर दी। पुलिस ने इस आधार पर 16 नवंबर को आरोपियों के खिलाफ बलवा, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी और मारपीट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली।

वही पूरे मामले पर मेडिकल थाना प्रभारी सूर्यदीप सिंह ने कहा कि आरोपी आशीष मलिक के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 323, 504, 506 और 294 के तहत केस दर्ज किया गया है। वीडियो और फोटोग्राफ भी साक्ष्य के रूप में पेश किए गए। रविवार दोपहर उसे कोर्ट में पेश कर दिया गया। थाना प्रभारी का कहना है कि पेशाब वाली बात परिजनों ने शनिवार को बताई तो इसके बाद केस में धारा बढ़ा दी गई। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *