शामली के जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले कक्षा सात के छात्र के साथ मारपीट और शारीरिक शोषण के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। आरोप है कि छात्र के साथ सामूहिक कुकर्म भी किया गया था। थाना आदर्श मंडी पुलिस ने पिता की तहरीर पर आठ छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद विद्यालय में पहुंचकर प्रधानाचार्य के ब्यान दर्ज किए और उसके बाद छात्रों से पूछताछ की।
क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोर क्षेत्र के एक विद्यालय में कक्षा सात में पढ़ता है। छात्र ने परिजनों के साथ डीएम को शिकायती पत्र देते हुए विद्यालय में ही पढ़ने वाल कुछ छात्रों पर लूडो खेलते समय विवाद हो जाने पर मारपीट व कुकर्म किए जाने का आरोप लगाया था। आरोप था कि उसके पुत्र के हाउस के तीन छात्रों ने निर्वस्त्र करके कुकर्म किया और जब इसकी शिकायती सीनियर छात्रों से की तो उन्होंने भी दोबारा मानसिक दबाव बनाते हुए कुकर्म किया। यही नहीं कक्षा 11 के छात्रों ने भी इस बात की जानकारी लगने का फायदा उठाते हुए विद्यालय की छत पर ले जाकर कुकर्म किया और पुलिस या शिक्षकों को बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए छत से लटका दिया।
आरोप है कि यह सब घटना गत 25 जुलाई से लेकर 17 अगस्त के बीच हुई। करीब 23 दिन तक मानसिक परेशानी को झेलते हुए छात्र ने गत 20 अगस्त को घटना की जानकारी शिक्षकों को दी। जिससे वहां हड़कंप मच गया और छात्रों को 15 दिन के लिए निलंबित कर उनके घर भेज दिया गया। डीएम ने थाना आदर्श मंडी पुलिस को जांच के बाद कठोर कार्रवाई करने निर्देश दिए।
मामला पुलिस अधीक्षक अभिषेक के संज्ञान में भी लाया गया। जिसके बाद थाना आदर्श मंडी पुलिस ने पिता की तहरीर पर आठ छात्रों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने बुधवार को विद्यालय में पहुंचकर प्रधानाचार्य व शिक्षकों के बयान दर्ज किए और उसके बाद छात्रों को बुलाकर उनसे पूछताछ की गई। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच करने के बाद छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कुकर्म, मारपीट की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।