सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की वजह से सुल्तानपुर की ऐतिहासिक दुर्गा पूजा भले धूम धाम से न मनी हो लेकिन परंपरागत सभी रश्में पूरी की गई । मां की विसर्जन यात्रा में अगले बरस तू जल्दी आ नारों के बीच जिलाधिकारी रवीश गुप्ता और पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा ने पारंपरिक पगड़ी बांधकर डीएम एसपी ने रथ खींचा। पालिकाध्यक्ष बबिता जायसवाल ने मां को चुनरी ओढाई।

फिलहाल केंद्रीय पूजा समिति की देख रेख में विसर्जन यात्रा शुरू हो गयी है। एसडीएम रामजीलाल, सीओ सतीश चंद्र दल बल के साथ डटे हुए है। आपको बता दे कि सुल्तानपुर की विसर्जन यात्रा भी ऐतिहासिक होती है जो कि करीब 72 घंटे चलती थी। इस दौरान पूरा शहर जाम रहता था।