Breaking News

सुल्तानपुर में फर्जी एनकाउंटर?, डीएम ने दिए जांच के आदेश

सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ प्रकरण जांच के दायरे में आ गया है। पति-पत्नी की जुबान से हकीकत सुन जिलाधिकारी सुल्तानपुर ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। खाकी एक बार फिर दागदार हुई है। बेटे पर फर्जी कानूनी शिकंजा कसे जाने की बात कहते हुए मां पुष्पा सिंह ग्राम प्रधान व बाप बलवंत सिंह प्रधान प्रतिनिधि ने डीएम से न्याय की गुहार लगाई है।

पूरा मामला बल्दीराय थाना क्षेत्र के वलीपुर चौकी अंतर्गत बिसावां गांव से जुड़ा हुआ है। विशाल सिंह युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया और खाकी पर फायरिंग करने का आरोप मढ़ा गया। जानलेवा हमला समेत रंगदारी का अपराध पंजीकृत किया गया। युवक से चूक बस इतनी हुई थी कि अंबेडकरनगर में वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग मामले में जांच के दायरे में आया था।

डीएम रवीश गुप्ता ने बताया कि हर्ष फायरिंग का प्रकरण सामने आया था। जिसमें पीड़ित पक्षकार की तरफ से शामिल होने की बात कही गई है। वल्लीपुर चौकी में फर्जी ढंग से फंसाए जाने का गंभीर आरोप लगाया गया है। जिसकी जांच के लिए बल्दीराय क्षेत्राधिकारी को प्रकरण सौंपा गया है। अपने सामने पूरे प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं।

इसे भी पढ़ें: Sultanpur: चोरी का आरोप लगा कर चाचा ने की भतीजे की पिटाई

वल्लीपुर पुलिस चौकी में मुकदमा पंजीकृत नहीं किया जाता है। ऐसे में थानाध्यक्ष बल्दीराय अमरेंद्र सिंह पूरे प्रकरण में जवाब माने जा रहे हैं। यह वही चर्चित उप निरीक्षक हैं । जिन्होंने चकबंदी अधिकारी के खिलाफ उच्चाधिकारियों को सूचना दिए बिना मुकदमा दर्ज करा दिया था। राजपत्रित अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद खाकी की जबरदस्त किरकिरी हुई थी और यह अपने उस समय के मौजूदा पद से हटा दिए गए थे। इस मामले ने एक बार फिर उप निरीक्षक अमरेंद्र सिंह को चर्चा में ला दिया है। वहीं इनकी कारगुजारी से खाकी एक बार फिर शर्मसार हुई है। ग्रामीणों ने बल्दीराय पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर लगाए मुर्दाबाद के नारे।