Breaking News

सुल्तानपुर में 2 दरोगा सस्पेंड, BJP नेता से अभद्रता के मामले में SP ने की कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में बीजेपी नेता से अभद्रता के मामले में दो दरोगाओं पर गाझ गिरी है। एसपी विपिन मिश्रा ने आज दोनों दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर चर्चाएं भी हो रही हैं।

कूरेभार थाने का मामला
जानकारी के अनुसार मामला जिले के कूरेभार थाने से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात भाजपा नेता बृजभूषण मिश्रा और थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर राजेश राव से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।आरोप है कि मामला इस कद्र तूल पकड़ गया था कि एसआई राजेश राव ने बृजभूषण से अभद्रता करनी शुरू कर दी। आरोप के मुताबिक दरोगा ने बीजेपी नेता को काफी बुरा-भला कहा।

जमावड़ा
इस बात की जानकारी जब भाजपा नेताओं को लगी तो उन्होंने तत्काल पुलिस के आलाधिकारियों से वार्ता की। वही स्थानीय विधायक विनोद सिंह ने मामले का संज्ञान लेकर तत्काल पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा से बात की। विधायक ने मामले को गंभीरता से लेने की बात कही। एसपी विपिन कुमार मिश्रा ने भी विधायक विनोद सिंह को आश्वस्त किया था और त्वरित कार्यवाही करने की बात कही थी। इस क्रम में आज कूरेभार थाने के एसआई जीतलाल सरोज व एसआई राजेश राव को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है।