बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के दावे को फेल करती ये खबर उत्तर प्रदेश के महोबा जिले की है यहाँ एक शिक्षक उस वक्त हैवान बन जाता है जब उसकी पत्नी दूसरे बच्चे के रूप में भी बेटी को ही जन्म देती है। आपको बता दे पुत्र ना होने से नाराज सरकारी शिक्षक ने पत्नी को बेरहमी से पीटा और बेटी को जमीन पर पटक- पटक कर अधमरा कर दिया, वही हैवानियत से परेशान होकर पत्नी ने पुलिस को सूचना दी जिसकी शिकायत मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला और बेटी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां महिला का इलाज किया जा रहा है।
महोबा जिला अस्पताल में अपनी मां के आंचल में सिसक सिसक कर सिमटी ये दो बेटियां आज शायद ईश्वर से यही कामना कर रही होंगी, कि भगवान मुझे किसी जन्म में ऐसे पिता का साया मेरे सिर पर न आये जो अपनी ही मासूम बेटियों के जान के दुश्मन हो , तो दूसरी ओर रो रो कर पति और सुसर की मारपीट से आहत पत्नी ईश्वर से यही कामना कर रही है। कि अगले जन्म मोहे बिटिया न दीजो , मासूम की जुबां से पिता की दरिंदगी की कहानी सुन आप हैरान हो जाएंगे। देंखे वीडियो :
महोबा
दो बेटियों को लेकर सरकारी शिक्षक ने पत्नी के साथ की मारपीट ।
सास ,ससुर ,पति पर पत्नी ने हत्या की नियत से मारपीट करने का लगाया आरोप, पत्नी की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ।शहर कोतवाली इलाके के अलमपुरा मुहल्ले का मामला .#mahoba #mahobanews pic.twitter.com/wigOWWLK17
— nttvbharatofficial (@nttvofficial) September 16, 2023
आपको बता दे,,,महिला ने बताया कि मेरी शादी वर्ष 2013 में महोबा में रहने वाले सरकारी शिक्षक आदित्य मणि मिश्रा के साथ संपन्न हुई थी। शादी के बाद सब कुछ अच्छा चल रहा था। मगर पहली बेटी होने के बाद घरेलू कलह शुरू हो गई । मगर दूसरी बेटी होने के बाद परिवार में आए दिन विवाद शुरू हो गया । कभी सास तो कभी ससुर दूसरी बेटी का ताना दे दे कर परेशान करने लगे थे। मगर आज मेरे पति जो की महोबा जिले के पनवाड़ी विकासखंड के बडेरा गांव में सरकारी शिक्षक के पद पर तैनात हैं। उन्होंने मानवता की सारी हदें पार करते हुए मुझे व बेटियों को जान से मारने की नीयत से मारपीट कर मरणासन्न कर दिया । मैं किसी तरह अपनी बेटियों को लेकर जान बचाकर भागी और पड़ोसी घर में आकर पुलिस को बुलाकर जान बचाने में कामयाब रही हूं ।
रिपोर्ट धर्मेंद्र कुमार