उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में महिला अस्पताल की नई बिल्डिग में स्थापित एमसीएच विंग एल-2 में बुधवार को कोरोना संक्रमित और डॉक्टरों के बीच गाली गलौज व हाथापाई हो गयी। पीड़ित का आरोप है कि डाक्टरों ने अस्पताल की कमियां उजागर करने पर पीटने का आरोप लगाया। जबकि डाक्टरों का कहना है कि पिछले पांच दिन से कोरोना संक्रमित अनायास उनसे गाली गलौज कर उन्हें भाजपा के मंत्रियों व विधायकों की धौंस दे रहा था। उसने मारने के लिए वाइपर उठा लिया था। डॉक्टरों के हाथों कोरोना संक्रमित की पिटाई का वीडियो वायरल होने की भी चर्चा है। सूचना पाकर पुलिस व प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंच गए।
दरअसल शाहगंज निवासी व भाजपा युवा मोर्चा काशी क्षेत्र के एक पदाधिकारी कोरोना संक्रमित हैं। वह हाईटेक एल-2 में भर्ती हैं। मंगलवार को उन्होंने अस्पताल की दुर्व्यवस्था की शिकायत सीएमओ, सीएमएस व कंट्रोल रूम से की। इसके अलावा डीएम को भी जानकारी देने की कोशिश की। उन्होंने अस्पताल में व्याप्त खामियों का वीडियो वायरल कर दिया। इसमें शौचालय का पानी मरीजों के वार्ड तक आता दिखा। इसके अलावा एक ही स्टाफ से खाना भेजने, सैंपल लेने और सफाई करने का भी वीडियो है। उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पताल की कमियां उजागर करनी यहां के डॉक्टरों और कर्मचारियों को नागवार गुजरी। साजिशन उन्होंने लाठी-डंडे से उनकी पिटाई की।
बुधवार सुबह जानकारी होने पर सीएमओ डा. राकेश कुमार, सीएएमस डा. एके अग्रवाल, नगर मजिस्ट्रेट, कोतवाल संजीव मिश्र, चौकी प्रभारी भंडारी अमरेंद्र पांडेय ने मामले की छानबीन की। वहीं, सीएमएस डाक्टर एके अग्रवाल का कहना है कि मरीज और स्टाफ में पानी को लेकर सिर्फ बहस हुई है। पानी की जो दिक्कत थी उसे मैंने सही करवा दिया है। अस्पताल के सभी स्टाफ बहुत ही सेंसटिव हैं। मारपीट नहीं हुई है।