Breaking News

सपा ने गालीबाज प्रत्याशी का टिकट काटकर खेला ब्राह्मण दांव, ब्रम्हाशंकर त्रिपाठी को बनाया अपना उम्मीदवार..

समाजवार्दी पार्टी ने विधानसभा उपचुनाव के लिए बांगरमऊ और देवरिया सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। सपा ने विधानसभा क्षेत्र बांगरमऊ से सुरेश कुमार पाल और देवरिया से ब्रह्माशंकर त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि ब्रह्माशंकर त्रिपाठी अखिलेश सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं।

इसके पहले समाजवादी पार्टी ने चार और सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए थे और एक सीट रालोद को दी है जिस पर रालोद ने प्रवीण कुमार को उम्मीदवार बनाया है। इस तरह उपचुनाव के लिए सभी सात सीटों पर सपा (छह सीट) व रालोद (एक सीट) की तरफ से उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है। पहले घोषित हुईं चार सीटों में नोगावां सादात, टूंडला, घाटमपुर व मल्हनी पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी। सपा ने अमरोहा की नौगांवा सादात सीट पर सैय्यद जावेद अब्बास, फिरोजाबाद की टूंडला सीट पर महाराज सिंह, घाटमपुर विधानसभा सीट पर इंद्रजीत कोरी और जौनपुर की मल्हनी सीट पर लकी यादव को प्रत्याशी बनाया है।

दरअसल देवरिया जिले के विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी से उम्मीदवार बनने को लेकर सपा में जबरदस्त अंदरूनी गुटबाजी उभर कर सामने आई है। मंगलवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने टिकट मांग रहे 13 लोगों को लखनऊ बुलवाया था। इसी बीच टिकट के दावेदार पूर्व एमएलसी जेपी जायसवाल के नाम से एक ऑडियो वायरल होता है। ऑडियो में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं उनके समुदाय के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी है। पूर्व एमएलसी जायसवाल ने ऑडियो को राजनैतिक साजिश बताते हुए कहा है कि इसमें मेरी आवाज नहीं है। मैं पुलिस में रिपोर्ट लिखाऊंगा।