उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप पीड़िता दलित युवती से रेप का मामला सामने आया है। जिसके बाद युवती की मौत दिल्ल के सफदरजंग अस्पताल हो गई। चंदपा थाना क्षेत्र की रहने वाली दलित युवती के साथ 14 सितंबर को गैंगरेप की घटना हुई थी। गैंगरेप के बाद उसके उपर जानलेवा हमला किया गया था। इसके बाद उसे अलीगढ़ के जेएन मेडिकल में भर्ती कराया गया था। कल ही उसे सफदरजंग रेफर किया गया था।
बता दें कि 2 दिन पहले पीड़िता को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती किया गया था। डॉक्टरों के मुताबिक पीड़िता की रीढ़ की हड्डी और गले में चोट थी।
जिसके बाद मामले में चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया था। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के मुताबिक घटना को 14 सितंबर को अंजाम दिया गया। जब युवती पशुओं का चारा लेने के लिए अपनी मां के साथ खेत पर गयी थी।
यह घटना चंदपा पुलिस थाना इलाक़े के एक गांव की थी। गांव के ही चार युवकों ने लड़की के साथ गैंगरेप किया था। पीड़िता ने अपने बयान में कहा था कि रेप के बाद आरोपियों ने उसे गला घोंटकर जान से मारने की भी कोशिश की।
इस वारदात से आक्रोशित दलित समाज के लोगों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया था। पुलिस ने एक-एक करके वारदात के सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इलाके के थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया गया है। रविवार को भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद पीड़िता से मिलने अलीगढ़ आए थे।
इस मामले को लेकर मायावती ने यूपी सरकार पर निशाना साधा था। मायावती ने ट्वीट किया था, ‘यूपी के जिला हाथरस में एक दलित लड़की को पहले बुरी तरह से पीटा गया, फिर उसके साथ गैंगरेप किया गया, जो अति-शर्मनाक व अति-निन्दनीय है। जबकि अन्य समाज की बहन-बेटियां भी अब यहां प्रदेश में सुरक्षित नहीं हैं। सरकार इस ओर जरूर ध्यान दे
इस बीच पीड़िता के भाई ने कहा है कि दरिंदों को फांसी दिलानी है। जब तक इंसाफ नहीं मिलता है, तब तक हमें खतरा रहेगा।