Breaking News

यूपी में गरमाया प्रधानी का माहौल, वोट बनवाने और कटवाने का तिकड़म शुरू..

यूपी में पंचायत चुनाव की तारीख का भले ही अभी ऐलान नहीं हुआ है लेकिन सरगर्मी तेज हो गई है। एक ओर जहां प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है वहीं गांव में प्रधान, बीडीसी व जिला पंचायत पदों के लिए संभावित प्रत्याशी अभी से प्रचार करने में जुट गए हैं। अभी वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण का काम चल रहा है। इस बार बड़ी संख्या में जनवरी 2020 तक 18 साल पूरा करने वाले युवा अपना नाम इस लिस्ट में जुड़वा रहे हैं।

गांव की सरकार चुनने के लिए युवाओं में इस तरह का उत्साह है कि अेकेले गोरखपुर में अब तक करीब एक लाख 75 हजार आवेदन नए मतदाता बनने के लिए आ चुके हैं। पुनरीक्षण अभियान 12 नवंबर तक चलेगा। माना जा रहा है कि अभियान समाप्त होने तक नए जिले में करीब 2.70 नए मतदाता बढ़ेंगे और इसमें करीब दो लाख ऐसे युवा होंगे, जिन्होंंने मतदाता बनने की उम्र इसी साल पूरी की है।

नाम कटवान के लिए भी आ रहे हैं बहुत से लाेग :

मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य 15 सितंबर से शुरू हो चुका है। इसमें नए नाम जोड़ने, गलत तरीके से दर्ज नाम काटने, नाम में संशोधन जैसे कार्य हो रहे हैं। गोरखपुर में पुनरीक्षण कार्य से जुड़े अधिकारियों के अनुसार अभी तक नया मतदाता बनने के लिए एक लाख 75 हजार लोगों ने आवेदन किया है। 12 नवंबर तक यह संख्या और बढ़ने की संभावना है। जिले में वर्तमान समय में करीब 27 लाख 40 हजार मतदाता हैं। अनुमान है कि इसके 10 फीसद के बराबर नए मतदाता बनेंगे। नए मतदाता बनने के आने वाले आवेदनों के साथ ही सूची से नाम कटवाने के लिए प्रार्थना पत्र भी आ रहे हैं। अब तक ऐसे 75 हजार आवेदन आ चुके हैं। नाम कटवाने के लिए आने वाले आवेदनों की जांच करायी जा रही है।

ये है पूरा शेड़्यूल :

राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश के निर्देश पर ग्राम पंचायत निर्वाचन नामावली का वृहद पुनरीक्षण का कार्य तेजी से चल रहा है। 12 नवंबर तक बीएलओ घर घर जाकर नए मतदाताओं को जोड़ने व मृतक मतदाताओं का नाम विलोपन का कार्य करना है। तैयार पुनरीक्षण सूची कंप्यूटर में फीडिग कर 29 दिसंबर को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसी बीच 25 दिसंबर को ग्राम प्रधानों का कार्यकाल भी समाप्त हो रहा है।

अलग-अलग रंग के हाे सकते हैं बैलेट पत्र :

प्रधान पद के प्रत्याशी के लिए हरे रंग का मतपत्र होगा जबकि ग्राम पंचायत सदस्य के पद के उम्मीदवार के लिए सफेद रंग के मतपत्र पर मतदाता को मुहर लगानी होगी। इसी क्रम में क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी के लिए के नीले रंग का और जिला पंचायत सदस्य पद के लिए गुलाबी रंग का मतपत्र छप रहा है।

इसे भी पढ़े: पत्रकारों पर एफआईआर करने वाली योगी सरकार अर्नब गोस्वामी की गिरफ़्तारी से क्यों परेशान..