मकबूल आलम रोड स्थित आयकर भवन में आयकर कर्मचारियों ने बुधवार को कार्य बहिष्कार किया। कर्मचारी हितों से जुड़ी मांगों को लेकर आयकर कर्मचारी महासंघ वाराणसी ईकाई के पदाधिकारी व सदस्यों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष राजकुमार सिंह और सचिव गौतम कुमार बरुआ ने कहा की पदोन्नति समेत अन्य मांगों के पूरा न होने पर सभी कर्मचारियों में गहरी नाराजगी है। प्रदर्शन में प्रवीण श्रीवास्तव, पंकज कुमार, अमरनाथ पांडेय, वंदना कुमारी, रेणुका शाह, अशोक यादव, जेपी चौबे, मोनिका सेठ, अमलेश यादव, रंजीत कुमार, नीरजा सिंह आदि मौजूद रहे।