भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच को लेकर पूरे देश के लोगों में बहुत रोमांच देखने को मिला है भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का ये पहला मुकाबला कैनबरा के मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. आपको बता दें कि, ऐसे में विराट कोहली की कप्तानी टीम इंडिया ने खबर लिखे जाने तक 18 ओवर में 6 विकेट खोकर 127 रन बना लिए हैं. इस वक्त क्रीज पर जडेजा और सुंदर दिख रहा हैं.
खुशखबरी : RBI का बड़ा फैसला, Fixed Deposit में निवेश करने वालों को होगा ये फायदा
भारतीय पारी, केएल राहुल की-
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को खराब शुरुआत मिली. 6 गेंदों में एक रन बनाकर शिखर धवन क्लीन बोल्ड हो गए. उनको मिचेल स्टार्क ने पवेलियन भेजा. इसके बाद केएल राहुल और कप्तान विराट कोहली के बीच एक साझेदारी हुई, लेकिन कोहली 9 गेंदों में 9 रन बनाकर मिचेल स्वेप्सन के शिकार बने. तीसरा विकेट संजू सैमसन के तौर पर गिरा जो 15 गेंदों में 23 रन बनाकर हेनरिक्स की गेंद पर स्वेप्सन के हाथों कैच आउट हुए.
भारत के लिए केएल राहुल ने अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 37 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्का अपनी पारी के दौरान जड़ा. भारत को चौथा झटका मनीष पांडे के रूप में लगा जो 8 गेंदों में 2 रन बनाकर एडम जैम्पा की गेंद पर जोश हेजलवुड के हाथों कैच आउट हुए. केएल राहुल के रूप में भारत को पांचवां झटका लगा जो 40 गेंदों में 51 रन बनाकर हेनरिक्स की गेंद पर एबॉट के हाथों कैच आउट हुए. हार्दिक पांड्या 15 गेंदों में 16 रन बनाकर हेनरिक्स की गेंद पर स्मिथ के हाथों कैच आउट हुए. वाशिंगटन सुंदर 7 रन बनाकर आउट हुए.
टी नटराजन का डेब्यू-
2 दिसंबर को वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले टी नटराजन को 4 दिसंबर को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भी डेब्यू करने का मौका मिला है. वनडे मैच से पहले आइपीएल में यॉर्कर किंग बने टी नटराजन को प्रदर्शन के आधार पर ही टीम में जगह मिली है. जसप्रीत बुमराह को टेस्ट सीरीज से पहले आराम दिया गया है.
भारत की प्लेइंग इलेवन-
आरोन फिंच (कप्तान), डार्सी शॉर्ट, मैथ्यू वेड(विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मोसेस हेनरिक्स, सीन एबॉट, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेप्सन एडम जैम्पा और जोश हेजलवुड. वनडे सीरीज में 2-1 से हारने के बाद अब भारतीय टीम के पास ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने का मौका है. अगर भारतीय टीम टी20 सीरीज जीत जाती है तो फिर दोनों देशों के बीच सीमित ओवरों की सीरीज बराबर हो जाएगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 20 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं. भारतीय टीम का रिकॉर्ड शॉर्ट फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार है. भारत ने 11 बार ऑस्ट्रेलिया को टी20 मैच में हराया है, जबकि 8 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं. दोनों देशों के बीच एक मैच बेनतीजा रहा है। इतना ही नहीं, भारतीय टीम ने कभी ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर टी20 सीरीज नहीं हारी है. ऐसे में भारतीय टीम के पास ये एक प्लस प्वाइंट होगा.