Breaking News

Ind vs Aus:कोरोना काल में पहली बार देख सकेंगे स्टेडियम में मैच

इस साल कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया पर छाया हुआ है. इस कोरोना वायरस ने लाखों लोगों की जान ली है इस महामारी के कारण क्रिकेट फैंस को लंबे समय तक क्रिकेट मैच देखने को नहीं मिला. हालांकि यूएई में आईपीएल के आयोजन के साथ ही भारतीय क्रिकेट की वापसी हुई. इस साल के आईपीएल का आयोजन तो हुआ लेकिन क्रिकेट फैंस को केवल टीवी पर ही मजा ले सके. क्योंकि, कोरोना के कारण आईपीएल के दौरान फैंस को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं थी. आपको बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड कोरोना काल के बाद पहली बार फैंस के लिए स्टेडियम के दरवाजे खोलने की तैयारी में लगी है.

फैंस को मिलेगी मैच देखने की अनुमति-

भारतीय टीम में शामिल खिलाड़ी आईपीएल के बाद यूएई से ही ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होनें वाले है. मंगलवार (यानी आज ) को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ऐलान किया है कि, एडिलेड ओवल में होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच के दौरान स्टेडियम की दर्शक क्षमता के 50 प्रतिशत फैंस स्टेडियम में बैठकर मैच का मजा ले सकेंगे. आपको बता दें कि, यह मैच 17 दिसंबर से खेला जाएगा, और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आधिकारिक रिलीज में कहा कि, ‘एससीजी में वनडे, टी20 और पिंक टेस्ट खेला जाएगा. पिंक टेस्ट मैच के दौरान 50 प्रतिशत फैंस को आने की अनुमति होगी.’ वहीं इसके बाद यह भी साफ किया गया कि, 26 दिसंबर से होने वाले बॉक्सिंग टेस्ट मैच में दर्शक क्षमता के 25 प्रतिशत और ब्रिसबेन टेस्ट में दर्शक क्षमता के 75 प्रतिशत लोग स्टेडियम में आ सकेंगे.’

प्रतापगढ़ में अधिवक्ता को सगे भतीजे ने मारी गोली, हालत गंभीर

27 नवंबर से होगा दौरे का आगाज-

भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे इंटरनेशनल, इतने ही टी-20 इंटरनेशनल और चार टेस्ट मैच खेलने हैं. सीरीज की शुरुआत 27 नवंबर को होगी जबकि टेस्ट सीरीज एडिलेड में 17 दिसंबर से खेली जाएगी. भारत के इस दौरे के लिए सोमवार को फिटनेस अपडेट के साथ फिर से टीम का ऐलान किया गया. सबसे बड़े बदलाव के तौर पर रोहित शर्मा को टीम में शामिल किया गया.