Breaking News

ind vs sa virat kohli sunil narine

Virat Kohli ने जिसके खिलाफ 45 की औसत से बनाए रन, उसने लिया संन्यास

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली छाए हुए हैं। वो अपने बल्ले से खूब रन उगल रहे है। बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड बनाए और तोड़े हैं। विराट कोहली इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए है। हालांकि इसी बीच एक गेंदबाज ने सन्यास का ऐलान कर दिया है। जिसने 10 पारियों में उन्हें 2 बार आउट तो किया है पर उसके खिलाफ विराट ने 45 की औसत से रन भी बनाए हैं। हम बात कर रहे हैं वेस्टइंडीज के सुनील नरेन की। इस कैरेबियाई स्पिनर ने इंटरनेशनल क्रिकेट के अपने 8 साल के सफर पर विराम लगा दिया है।

सुनील नरेन ने वेस्टइंडीज के लिए अपना पहला इंटरनेशनल मैच भारत के खिलाफ साल 2011 में खेला था। मतलब उनका इंटरनेशनल डेब्यू भारत के खिलाफ हुआ था। वहीं उन्होंने अपना आखिरी मैच भी वेस्टइंडीज के लिए भारत के खिलाफ ही खेला। वनडे क्रिकेट से अपने करियर की शुरुआत करने वाले नरेन ने अपना आखिरी मैच T20 के तौर पर साल 2019 में खेला।

सुनील नरेन ने अपने संन्यास की घोषणा करते हुए इस बात का जिक्र किया कि, उन्हें वेस्टइंडीज के लिए आखिरी मैच खेले 4 साल से ऊपर हो गए हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम लिखते हुए उन लोगों का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने उनके वेस्टइंडीज के लिए खेलने के सपने को साकार किया और करियर के दौरान मदद भी की।

सुनील नरेन ने वेस्टइंडीज के लिए 8 सालों में 122 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें उन्होंने 165 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान नरेन ने 10 इंटरनेशनल पारियों में विराट कोहली का मुकाबला किया और उन्हें 2 बार आउट किया। विराट ने भी नरेन के खिलाफ इस दौरान 45 की औसत से 102 गेंदों का सामना करते हुए 90 रन बनाए।

बात अगर वेस्टइंडीज क्रिकेट में सुनील नरेन के योगदान की की जाए तो उन्होंने उसे 2012 का T20 वर्ल्ड कप जीतने में मदद की है। इसके अलावा वो वेस्टइंडीज के लिए 2014 का T20 वर्ल्ड कप भी खेले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *