Breaking News

INDIA Alliance Meeting: 3 राज्यों में हार से INDIA गठबंधन में फूट, ममता-अखिलेश ने किया बैठक से किनारा

INDIA Alliance Meeting: 3 राज्यों में हार से INDIA गठबंधन में फूट, ममता-अखिलेश ने किया बैठक से किनारा

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले इंडिया गठबंधन में दरार आनी शुरू हो गई है। दिल्ली में छह दिसंबर यानी कल होनी वाली इंडिया गठबंधन की बैठक में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और ममता बनर्जी हिस्सा नहीं लेंगे। बता दें कि इंडिया गठबंधन की यह चौथी बैठक है। इससे पहले तीनों बैठक में अखिलेश यादव और ममता बनर्जी ने भाग लिया था। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा और कांग्रेस के बीच पैदा हुई खटास अब स्पष्ट रूप से दिखने लगी है।

बता दें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इंडिया गठबंधन के सभी 28 घटक दलों को बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। उन्होंने अखिलेश यादव से भी फोन से बात की थी। जानकारी के अनुसार अखिलेश यादव बैठक में नहीं शामिल होंगे। वहीं, पार्टी की ओर से सपा के प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव बैठक में हिस्सा ले सकते हैं।

अखिलेश यादव मध्य प्रदेश में कांग्रेस द्वारा गठबंधन न किए जाने को लेकर सार्वजनिक मंच से कांग्रेस की आलोचना कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि वार्ता के बाद भी ऐन वक्त पर सीट देने से इनकार करके कांग्रेस ने धोखा दिया। इसके बाद अखिलेश यादव भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव में हार को लेकर दावा किया कि इस हार ने बहुत लोगो के अहंकार को तोड़ दिया है।

‘INDIA’ गठबंधन की बैठक के बारे में कोई जानकारी नहीं

वहीं, ममता बनर्जी ने इस बैठक में शामिल होने से इनकार करते हुए कहा कि मुझे ‘INDIA’ गठबंधन की बैठक के बारे में कोई जानकारी नहीं है। किसी ने मुझे इस बैठक के बारे में नहीं बताया और ना ही इस संबंध में मुझे कॉल कर सूचित किया गया। उत्तरी बंगाल में मेरा 6 से 7 दिन का कार्यक्रम है। मैंने अन्य योजनाएं भी बनाई हैं। अगर अब वे मुझे बैठक के लिए बुलाते हैं, तो मैं अपनी योजनाएं कैसे बदल सकती हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *