ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एक बार फिर से वर्ल्ड कप की ट्राफी अपने नाम कर ली है। बता दें कि ये छठी बार है जब टीम चैंपियन बनी है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में मात दी है। हालांकि आपको बता दें कि भारतीय टीम मैच भले ही हार गई हो लेकिन कुछ आंकड़ों पर अगर गौर करें तो असली चैंपियन भारतीय टीम है। भारत के लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी ने दमदार प्रदर्शन किया। लेकिन फाइनल में रोहित का जादू नहीं चल सका, कोहली अर्धशतक तक सीमित रह गए और शमी को भी एक ही विकेट मिला।
— वर्ल्ड कप के मैचों में भारतीय टीम सेमीफाइनल से पहले ही पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर रही। भारतीय टीम ने लगातार 9 मैचों में जीत हासिल कर 18 पॉइंट्स हासिल की। अहम बात यह है कि भारत ने कई टीमों को बड़े अंतर से हराया।
— भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया, टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 397 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 70 रन ही बना सकी। इस मुकाबले में विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शतक लगाया, शमी ने 7 विकेट झटके।
— विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर भारतीय खिलाड़ी रहे। कोहली ने 11 मैचों में 765 रन बनाए, वे टॉप पर हैं। दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा ने 11 मैचों में 597 रन बनाए। अगर टॉप 10 की बात करें तो इसमें 4 भारतीय हैं. रोहित और कोहली के साथ श्रेयस अय्यर और केएल राहुल का नाम भी जुड़ जाएगा।
— इस बार सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मोहम्मद शमी टॉप पर रहे। शमी ने 7 मैचों में 24 विकेट लिए, उन्होंने सेमीफाइनल में 7 विकेट लिए थे। जसप्रीत बुमराह चौथे नंबर पर हैं। बुमराह ने 11 मैचों में 20 विकेट लिए थे।
— टीम इंडिया ने इस विश्व कप में सभी टीमों को हराया, उसने कई टीमों को बड़े अंतर से भी हराया। टीम इंडिया ने सेमीफाइनल तक पहुंची दक्षिण अफ्रीका को बुरी तरह पीटा था। उसने लीग स्टेज पर दक्षिण अफ्रीका को 243 रनों से हराया था, वहीं श्रीलंका को 302 रनों से हराया था, नीदरलैंड्स को 160 रन और इंग्लैंड को 100 रनों से हराया था।