Breaking News

Asia Cup 2023 ind vs sri

Asia Cup 2023 IND vs SRI: भारत की ऐतिहासिक जीत, एशिया कप फाइनल में श्रीलंका को 6.1 ओवर में ही रौंदा

एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले के दौरान भारतीय टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने श्रीलंका की टीम को महज 6.1 ओवर में ही रौंद डाला और 10 विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप में 8वीं बार चैंपियन बनी है। हालांकि इस मैच के किंग रहे मोहम्मद सिराज। भारतीय टीम के धातक गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई। सिराज की घातक गेंदबाजी के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। रविवार को एशिया कप के फाइनल मुकाबले में सिराज ने 6 विकेट लेकर भारत को आठवीं बार एशिया कप का खिताब जिताया।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने सिर्फ 50 रनों पर ही ढेर हो गई। वनडे फाइनल में यह किसी भी टीम का लोवेस्ट स्कोर है। इसके बाद शुभमन गिल और ईशान किशन ओपनिंग करने आए और 263 गेंद रहते टीम इंडिया को 10 विकेट से जीत दिला दी।

मोहम्मद सिराज भारतीय टीम के ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने कई बार क्रिकेट के मैदान पर अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर विरोधी टीम के छक्के छुड़ाए हैं। रविवार को हुए एशिया कप के फाइनल मुकाबले के दौरान मोहम्मद सिराज ने एक ओवर में चार विकेट लेकर पहले ही श्रीलंका की टीम की कमर तोड़ दी थी। वहीं सिराज एक ओवर में चार विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। सिराज की इस घातक गेंदबाजी के बाद फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे है। वहीं इस शानदार प्रदर्शन के बाद अब तय है कि मोहम्मद सिराज विश्व कप की प्लेइंग 11 टीम में शामिल हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *