Bharat Gaurav Tourist Train News: ज्योतिर्लिंगों व पर्यटन स्थलों की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। आईआरसीटीसी यात्रियों को खास पैकेज दे रहा है। इसके तहत बहुत कम पैसे में ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ सहित कई स्थलों के दर्शन कर सकेंगे।
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी), गोरखपुर रेलवे स्टेशन से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलाएगी। 17 से 26 नवंबर के बीच इस ट्रेन के श्रद्धालुओं को ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, भेंट द्वारका, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराया जाएगा।
यह है किराया इकोनामी श्रेणी (स्लीपर क्लास) में एक- दो-तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 18,950 रुपये प्रति व्यक्ति होगा। अगर बच्चे (5-11 वर्ष) हैं तो उनके लिए 17,850 रुपये प्रति बच्चा किराया होगा।स्टैंडर्ड श्रेणी (थर्ड एसी क्लास) में एक/दो/तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 31,800 रुपये प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 30,500 रुपये होगा। कम्फर्ट श्रेणी (सेकेंड एसी) में एक/दो/तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 42,200 रुपये प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) पैकेज का मूल्य 40,650 रुपये है।
ऐसे करें बुकिंग यात्रा की बुकिंग पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन भी कराई जा सकती है।
इन नंबरों पर ले सकते हैं जानकारी गोरखपुर- 8294814463, 8595924273, 8874982530 लखनऊ- 8287930913, 8287930909, 8287930908, 8287930902 कानपुर- 8595924298, 8287930930 प्रयागराज- 859592429, 8287930935 आगरा- 85959 24271, 82879 30917 ग्वालियर- 8595924299 झांसी- 8595924291, 8595924300 मथुरा- 8171606123