उत्तर प्रदेश के बस्ती के गौर थाना क्षेत्र के भटहा सब्जी मंडी के पास सोमवार/ मंगलवार की देर रात मुठभेड़ में लूट की वारदात में आरोपित इनामिया सुरेन्द्र जायसवाल निवासी सहजापुर थाना खजनी जिला गोरखपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि घेराबंदी के दौरान पुलिस टीम पर फायर कर इनामिया सुरेंद्र ने भागने की कोशिश की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह खतरे से पूरी तरह बाहर है।
उन्होंने बताया कि उसके कब्जे से गौर थाना क्षेत्र से लूट की चेन भी बरामद कर ली गई है। इसके साथ कट्टा व कारतूस भी मिला है। मुखबिर की सूचना पर सोमवार की देर रात प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मय फोर्स व स्वाट टीम के प्रभारी राजकुमार पाण्डेय वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान वहां पहुंचे आरोपी सुरेन्द्र जायसवाल को घेराबंदी कर दबोच लिया गया है। उससे पूछताछ कर उसके अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।