बुलंदशहर : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बेखौफ दरोगा का किसान नेता को पीटते हुए एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि किस तरह दरोगा कोतवाली के बाहर किसान को कॉलर से पकड़ का पीट रहा है , किसान नेता का सिर्फ इतना सवाल था कि थाने में खड़ी सीज गाड़ी के उपकरण गायब कैसे हो गए। इतने में ही दरोगा साहब भड़क गए और पीटने लगें। अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा रहा।
दरअसल बुलंदशहर के किसान नेता की कुछ महीने पहले थानें में बाइक सीज हो गयी थी, जिसके बाद सीज बाइक के कागजात संग किसान नेता कोतवाली पहुंचा। तो उसने देखा कि बाइक के उपकरण गाड़ी से गायब थे। इसी को लेकर जब युवक ने कैमरा ऑन कर दरोगा संजीव से सवाल किया तो वीडियो बनाने से नाराज दरोगा संजीव ने युवक को पीट दिया। मामला अनुपशहर कोतवाली का बताया जा रहा है दरोगा के किसान के पीटने का यह वीडियों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फिलहाल इस मामलें पर पुलिस की तरफ से बयान आया है की पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। लेकिन कथित तौर पर यह मामला वायरल हो रहा है।