Breaking News

जांच में जेल प्रशासन पर हत्या का मामला साबित, एफआईआर की मांग

सुल्तानपुर में आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने 22 जून 2023 को जिला जेल में विचाराधीन कैदी करिया उर्फ विजय पासी पुत्र जग नारायण और मनोज रैदास पुत्र रांगीलाल की कथित रूप से फांसी लगाने से हुई मृत्यु के संबंध में मजिस्ट्रियल जांच में प्राप्त परिणाम के आधार पर तत्काल हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

वही जेल प्रशासन का दावा था कि इन दोनों कैदियों ने मानसिक अवसाद के कारण फांसी लगा ली। इस संबंध में सीजेएम सुल्तानपुर सपना त्रिपाठी द्वारा की गई मजिस्ट्रियल जांच में मृतकगण को अवसाद से ग्रस्त नहीं पाया गया। जांच में पाया गया कि मृतकगण मनोज और करिया की मृत्यु के समय और कारण पूर्णतया संदिग्ध है। उनकी मृत्यु 21 जून 2023 के पूर्व हो चुकी थी किंतु जेल प्रशासन ने जानबूझकर उनके मृत्यु की सूचना नहीं दी थी।

सीजेएम सपना त्रिपाठी के अनुसार मृतकगण की मृत्यु का कारण एंटी मॉर्टम हैंगिंग है किंतु उनके पोस्ट मॉर्टम से स्पष्ट है कि मृतक गण को किसी नशीले पदार्थ के प्रभाव में उनकी इच्छा के विरुद्ध फांसी पर लटकाया गया, जिसके कारण यह मामला आत्महत्या का नहीं, बल्कि हत्या का है जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी जेल प्रशासन की है।

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि यह रिपोर्ट अपर मुख्य सचिव कारागार राजेश कुमार सिंह के पास पहुंच गई है किंतु उनके द्वारा जानबूझकर मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। अतः उन्होंने अविलंब हत्या का मुकदमा दर्ज करने कर उसकी सीबीसीआईडी जांच की मांग की है। साथ ही जेल अधीक्षक सहित अन्य जिम्मेदार अफसरों को तत्काल निलंबित किए जाने की भी मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *