Breaking News

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 6 हजार लोगों को भेजा जा रहा निमंत्रण

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 6 हजार लोगों को भेजा जा रहा निमंत्रण, लिखा – एक दिन पहले पहुंचे और एक दिन बाद जाएं

अयोध्या : अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए तैयारियां तेजी से की जा रही हैं। राम मंदिर निर्माण का कार्य लगभग पूरा होने वाला है। इस भव्य आयोजन में पीएम मोदी सहित देश के कई हजार संत और भक्त शामिल होंगे। समारोह के लिए निमंत्रण कार्ड भी तैयार किये गए हैं और उन्हें डाक के जरिए भेजे भी जाने लगे हैं। समारोह में सम्मिलित होने के लिए कुल 6 हजार लोगों को निमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चम्पत राय की तरफ से भेजे जा रहे निमंत्रण पत्र देशभर में रहने वाले साधु-संतों और आश्रमों में भेजना शुरू कर दिया गया है। जिन लोगों को निमंत्रण भेजा गया है उनसे अनुरोध किया गया है कि वह प्राण प्रतिष्ठा के एक दिन पहले ही अयोध्या पहुंच जाएं। इसके अलावा निमंत्रण पत्र में यह भी अनुरोध किया गया है सम्मिलित होने वाले लोग, वापस जाने की योजना 23 जनवरी के बाद ही रखें।

निमंत्रण में लिखा

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के कारण बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। इसको लेकर भी विशेष ध्यान रखे गए हैं। निमंत्रण पत्र में यह भी बताया गया है कि जो भी सम्मिलित होने आ रहे हैं वह जितना जल्दी हो सकते हैं आएं। कार्ड में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि लेट आने पर परेशानियां हो सकती हैं।

बता दें कि राम मंदिर निर्माण कार्य अभी पूरी तरह नहीं हुआ है। मंदिर का प्रथम तल बन गया है लेकिन अभी फिनिशिंग का काम किया जा रहा है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद भी मंदिर निर्माण का काम जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *