Breaking News

IPS Transfer: यूपी में 14 IPS के तबादले, कांवड़ यात्रा में बवाल पर बरेली के SP हटाए गए

उत्तर प्रदेश में आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. राज्य सरकार ने रविवार को 14 आईपीएस को बदला है. इसमें 10 जिलों के पुलिस कप्तान शामिल हैं. अहम बात यह है कि बरेली में कांवड़ यात्रा निकालने के दौरान हुए बवाल के बाद एसएसपी प्रभाकर चौधरी को हटा दिया गया है. सीतापुर के एसपी सुशील घुले चंद्रभान को बरेली का नया एसएसपी बनाया गया है. प्रभाकर को 32वीं पीएसी भेजा गया है. उधर, लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में तैनात विनीत जायसवाल को चंदौली का एसपी बनाया गया है. लगातार बेहतर परफॉर्म कर रहे सुशील घुले को बरेली का एसएसपी बनाया गया है.

जानकारी के अनुसार, मिर्जापुर में खनन की शिकायतों के चलते संतोष मिश्रा सरकार ने हटा दिया. संभल में लंबा समय पूरा करने के बाद चक्रेश मिश्रा को सीतापुर का कप्तान बनाया गया. इसी तरह अमरोहा से लगातार आ रही अपराध की खबरों के चलते आदित्य लांघे को वहां से हटाकर एसपी रेलवे आगरा बनाया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *