Breaking News

UP: डॉयल 112 के महिला कर्मचारियों के प्रदर्शन के बाद योगी सरकार का एक्शन, 3 IPS का ट्रांसफर

IPS Transfer in UP: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डायल 112 पर संविदा पर कार्यरत महिला कर्मचारियों ने वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन को योगी सरकार ने गंभीरता से लेते हुए तीन आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इसमें अब डॉयल 112 की कमान अब नीरा रावत को सौंपी गई है।

सरकार ने इस मामले के बाद यूपी में तीन आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। डॉयल 112 के एडीजी अशोक कुमार सिंह को हटाकर अब इसकी जिम्मेदारी नीरा रावत को सौंपी गई है। वहीं डीजी सहकारिता आनंद कुमार को अपराध अनुसंधान विभाग का डीजी बनाया गया है।

गौरतलब है कि यूपी की राजधानी लखनऊ में डॉयल 112 की महिला कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया था। अपनी मांगों को लेकर उन्होंने मंगलवार को सीएम आवास की तरफ मार्च किया था लेकिन बीच में ही उनको रोक दिया गया। इस दौरान पुलिस की ओर से प्रदर्शनकारी को हटाने की कोशिश की गई, जिसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई। हालांकि बाद में पुलिस ने इनको वहां से हटा दिया।

बताया जा रहा है कि डॉयल 112 की महिला कर्मचारी सोमवार से ही वेतन में बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर काम बंद कर दिया था। इसकी वजह से डॉयल 112 की सेवाएं कई जिलों में बंद हो गईं। इसके बाद ये महिलाएं नियुक्ति पत्र की मांग और वेतन में बढ़ोत्तरी को लेकर धरने पर बैठ गईं। धरने को देखते हुए वहां पीएसी तैनात कर दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *