Ram Mandir Ayodhya: उत्तर प्रदेश में राम मंदिर निर्माण के काम जोरों पर है। इस बीच अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तिथि सामने आ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम के अयोध्या आने को लेकर अयोध्या भूमि विवाद मामले के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा है कि पीएम का अयोध्या आना सौभाग्य की बात है। उन्हें सभी धर्मों के लोगों के कल्याण के लिए योजनाएं भी चलानी चाहिए।
इकबाल अंसारी ने भी पीएम मोदी के अयोध्या आने का स्वागत किया है। इकबाल ने कहा है कि, “अयोध्या धर्म की भूमि है। हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई – पूरे देश के देवी-देवता यहां निवास करते हैं। पीएम का अयोध्या आना सौभाग्य की बात है और अयोध्या के लोग भाग्यशाली हैं।”
#WATCH | Former litigant in Ayodhya land dispute case, Iqbal Ansari says, “Ayodhya is the land of religion – Hindu, Muslim, Sikh, Christians – deities of the entire country reside here. PM is fortunate to arrive in Ayodhya and the people of Ayodhya are fortunate too to have PM… https://t.co/L4nphqiE0A pic.twitter.com/MUSTpES0hY
— ANI (@ANI) October 26, 2023
अंसारी ने कहा कि पीएम मोदी भी यहां दर्शन के लिए आएं। हमारा भी मानना है कि पीएम मोदी को अयोध्या आना चाहिए और ‘प्राण प्रतिष्ठा’ करनी चाहिए। यहां के सभी पुजारी भाग्यशाली हैं जो पीएम मोदी से पहले अनुष्ठान कर रहे हैं। साथ ही पीएम को और सरकार को सबके लिए ऐसी योजना चलानी चाहिए जिससे उनका कल्याण हो सके।
गौरतलब है कि लंबे इंतजार के बाद राम मंदिर के उद्घाटन की तिथि सामने आ गई है। बुधवार को श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह में भगवान राम की मूर्ति की स्थापना की तारीख 22 जनवरी, 2024 तय की।
इसे मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी मुझसे मिलने मेरे आवास पर आए थे। उन्होंने मुझे श्रीराम मंदिर के अभिषेक के अवसर पर अयोध्या आने का निमंत्रण दिया है। मैं बहुत धन्य महसूस कर रहा हूं। यह मेरा सौभाग्य है कि मैं अपने जीवनकाल में इस ऐतिहासिक अवसर का गवाह बनूंगा।