Breaking News

IRCTC का शानदार ऑफ़र, सिर्फ इतने हजार रुपये में करें गोवा की सैर

गोवा की ट्रिप या यात्रा भारत में हर मिडिल क्लास के लिए बेहद खास मोमेंट माना जाता है. गोवा न सिर्फ अपने बीच बल्कि हरियाली और दूसरी नेचुरल ब्यूटी के लिए भी फेमस है. यहां का कल्चर भी टूरिस्ट को काफी पसंद आता है. इसलिए यहां पूरे साल यात्रियों का आना-जाना लगा रहता है. वैसे दिसंबर-जनवरी के दौरान यहां सैलानियों की संख्या काफी बढ़ जाती है. क्योंकि गोवा का क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन बेहद खास होता है. यहां की नाइट लाइफ और बीच कल्चर यूथ को अट्रैक्ट करता है.

वैसे गोवा घूमने वालों में अधिकतर जेब पर खर्चे को लेकर परेशान रहते हैं. क्योंकि अगर सोच-समझकर यात्रा न की जाए तो खर्चा लाखों रुपये का आ जाता है. आईआरसीटीसी एक ऐसा ऑफर लाया है जिसमें आप चीप गोवा ट्रिप को कंप्लीट कर सकते हैं. जानें इस ऑफर की पूरी डिटेल्स…

कब शुरू हो है टूर?

इस टूर की शुरुआत जनवरी की 22 तारीख से शुरू होगी और ये 5 रात 6 दिन का है. गोवा में ट्रिप को अच्छे से एंजॉय करने के लिए इतना टाइम तो चाहिए. आईआरसीटीसी ने इस न्यू ईयर बोनांजा इन गोवा (ईजीए013बी) का नाम दिया है.

कितना आएगा खर्च

आईआरसीटीसी ने पैकेज की कोस्ट को सिंगल से ग्रुप में डिवाइड किया है. सिंगल पर्सन से 47210 रुपये लिए जाएं. दो व्यक्ति के 36690, तीन के 36070, 5 से 11 साल के बच्चों के 35150 और 2 से 4 साल के बच्चों के लिए 34530 रुपये देने होंगे. इस पैकेज के मुताबिक फ्लाइट गुवाहाटी से गोवा जाएगी और आपको इकोनॉमी सीट ऑफर की जाएगी.

कैसा रहेगा पूरा टूर

टूरिस्ट को गोवा तक हवाई सफर के लिए जरिए ले जाया जाएगा. पहले दिन गोवा के होटल में ही स्टे करना होगा. दूसरे दिन नाश्ता मिलेगा और फिर उत्तरी गोवा के टूरिस्ट स्पॉट जैसे बागा, बीच, अगुआडा किले जैसे डेस्टिनेशन दिखाएं जाएंगे. तीसरे दिन दक्षिणी गोवा की सैर का मौका मिलेगा जिसमें आप मंगेशी मंदिर, गोवा की कई चर्च और डोना पावला में घूम पाएंगे. चौथे दिन दूधसागर झरना देख पाएंगे और 5वें दिन कुछ साइट्स पर विजिट करके आपको वापसी का रास्ता तय करना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *