त्योहारी सीजन में दूध-दही और पनीर की बिक्री काफी बढ़ जाती है, क्योंकि लोग तरह-तरह की चीजें बनाते हैं, पकवान बनाते हैं. वैसे खासकर पनीर की बात करें तो वेजिटेरियन लोगों की ये पहली पसंद होती है. ये तो आप जानते ही होंगे कि पनीर की सब्जी कर तरह से बनाई जाती है. कुछ लोग चिली पनीर बनाते हैं तो कुछ पनीर दो प्याजा और कुछ कढ़ाई और शाही पनीर. जब भी पनीर के ये पकवान सामने आते हैं तो देखते ही मुंह में पानी में आ जाता है, लेकिन सोशल मीडिया पर आजकल पनीर की एक तस्वीर धड़ल्ले से वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद शायद आप पनीर खाने से पहले 10 बार सोचेंगे.
दरअसल, एक शख्स पनीर के ऊपर ही बैठा हुआ नजर आता है. असल में वह पनीर से एक्स्ट्रा पानी निकालने की कोशिश कर रहा होता है, लेकिन उसका ये तरीका इतना गंदा है कि शायद ही ये नजारा देखने के बाद लोग उसके यहां से कभी पनीर खरीदेंगे. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि लुंगी पहने शख्स कैसे पनीर से अतिरिक्त पानी निकाल रहा है. वह उसके ऊपर ही लकड़ी का एक चकला लेकर बैठ गया है. उसके दबाव से पनीर के अंदर घुसा एक्स्ट्रा पानी तो शायद निकल गया होगा, लेकिन अब सोशल मीडिया पर लोग उसे जमकर ट्रोल करने लगे हैं. इस तस्वीर को उत्तर प्रदेश के कानपुर का बताया जा रहा है.
Never buying non branded paneer after seeing this 😄 pic.twitter.com/DCeOnrp82F
— Azhar Jafri (@zhr_jafri) October 28, 2023
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस तस्वीर को @zhr_jafri नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘इसे देखकर कभी भी नॉन ब्रांडेड पनीर न खरीदें’. इस तस्वीर को अब तक 60 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने इसे लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
कोई कह रहा है कि ‘ब्रांडेड पनीर भी ऐसे ही बन रहे हैं आजकल’, तो कोई कह रहा है कि ‘घर का पनीर ही बेस्ट है’. वहीं, कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं, जो ये कह रहे हैं कि ‘ब्रांडेड की हालत तो इससे भी खराब है’, तो एक यूजर ने लिखा है, ‘ये भी ब्रांडेड ही हो जाएगा पैकिंग के बाद’.