Breaking News

Israel Hamas War

Israel Hamas War: रॉकेट हमले से सहमा हमास, बंधकों को छोड़ने के लिए रखी ये बड़ी शर्त

बीते 7 अक्टूबर को इजरायल पर फिलिस्तीनी आकंवादी संगठन हमास ने हमला कर दिया था। इस दौरान कई लोगों के मारे जाने की खबर थी और कई लोग घायल हो गए थे। 7 अक्टूबर के साथ से ये युद्ध थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। सिर्फ हमला ही नहीं किया गया बल्कि हमास के आतंकी इजराइयल में घुस गए और लोगों का कत्ल करने लगे। इस दर्दनाक हमले की कई तस्वीरें और वीडियो भी सामने आई है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन तस्वीरों और वीडियो में रोते बिलखते लोग नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कई लोगों को बंधक बना लिया। अब हमास ने सभी बंधकों को एक शर्त पर रिहा करने की पेशकश की है।

रिपोर्ट के अनुसार हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, अगर इजरायल गाजा पर अपना बमबारी अभियान बंद कर दे तो आतंकी संगठन सभी नागरिक बंधकों को तुरंत रिहा करने को तैयार है। रिपोर्ट में कहा गया है कि, अगर इजरायली सेना गाजा पट्टी में अपने सैन्य हमलों को रद्द कर देती है तो हमास अधिकारी एक घंटे के भीतर सभी बंधकों को रिहा करने के लिए तैयार है।

बंधकों को रिहा करने की हमास की शर्त मंगलवार को हमास द्वारा संचालित क्षेत्र में गाजा सिटी अस्पताल में हवाई हमले में सैकड़ों लोगों की मौत के तुरंत बाद आई। वहीं इजरायल की सेना ने मंगलवार को गाजा अस्पताल पर हमले की जिम्मेदारी से इनकार करते हुए कहा कि, सैन्य खुफिया जानकारी से पता चला है कि, अस्पताल में हमला फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद सैन्य समूह के असफल रॉकेट लॉन्च से हुआ था।

इजरायल सुरक्षा बलों ने X पर कहा कि, ‘IDF ऑपरेशनल सिस्टम के विश्लेषण के बाद इजरायल की ओर रॉकेटों का एक समूह लॉन्च किया गया था, जो अस्पताल के आसपास से गुजरा था।’ रिपोर्टों के अनुसार, स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि, अस्पताल पर इजरायली हमले में कम से कम 300 लोग मारे गए, जबकि गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि कम से कम 500 लोग मारे गए।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, 7 अक्टूबर को आतंकवादी संगठन द्वारा दक्षिणी इजरायल की ओर रॉकेटों की बौछार शुरू करने के बाद हमास ने इजरायली बलों के साथ चल रहे खूनी युद्ध का बिगुल फूंक दिया। हमास ने इजरायल के खिलाफ एक आतंकवादी हमला शुरू किया, जिसे उसने ‘ऑपरेशन अल अक्सा फ्लड बैटल’ कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *