देश में अंडरवियर बनाने वाली कंपनी लक्स इंडस्ट्रीज के ठिकानों पर रेड की खबरें सामने आ रही है. सूत्रों के अनुसार 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की टैक्स चोरी का मामला सामने आया है. इस खबर के बाद कंपनी के शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. बीएसई के आंकड़ों के अनुसार लक्स इंडस्ट्रीज के शेयर करीब 4 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. अभी तक कंपनी और आईटी की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
200 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी के आरोप में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट लक्स इंडस्ट्रीज के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. सूत्रों के अनुसार आईटी डिपार्टमेंट कोलकाता सहित कई शहरों में कंपनी से जुड़े दूसरे कैंपास में भी तलाशी कर रही है. कंपनी के टॉप अधिकारियों के ऑफिसों और घरों में छापेमारी चल रही है.
कंपनी के शेयर में 4.55 फीसदी की गिरावट
इस खबर के आने के बाद कंपनी के शेयर में 4.55 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है. कंपनी का शेयर 1451 रुपये के दिन के लोअर लेवल पर चला गया है. बीएसई के आंकड़ों के अनुसार कंपनी का शेयर 3.32 फीसदी यानी 50.50 फीसदी की गिरावट के साथ 1469.70 रुपये पर कारोबार कर रहा है. वैसे कंपनी का शेयर आज 1510 रुपये पर ओपन हुआ था. एक दिन पहले कंपनी का शेयर 1520.20 रुपये पर बंद हुआ था.