हरियाणा के गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर मानेसर पॉलिटेक्निक के सामने मंगलवार को एक चलती जगुआर गाड़ी में आग लग गई। देखते ही देखते एक करोड़ रुपए की जगुआर गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। बताया जा रहा है कि, एक करोड़ की जगुआर गाड़ी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। गनीमत ये रही की कार ड्राइवर ने समय रहते गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई। कार में आग लगने की घटना के साथ ही रास्ते में ट्रैफिक लग गया, हालांकि पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद ट्रैफिक खुलवाया।
बताया जा रहा है कि, मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे एक जगुआर कार दिल्ली से जयपुर की तरफ जा रही थी। जब कार मानेसर पॉलिटेक्निक से आगे बढ़ी तो उसके अगले हिस्से में धुआं उठने लगा। यह देख कार को ड्राइव कर रहे शख्स ने कार को सड़क किनारे रोक दिया और उससे कूदकर अपनी जान बचाई।
सूचना मिलने पर पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने पानी की बौछार कर करीब 10 मिनट में आग पर काबू पाया, जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। बताया जा रहा है कि कार किसी बादशाहपुर के रहने वाले शख्स की थी।