Breaking News

जौनपुर में पकड़े गए जय-वीरू, एटीएम से उड़ाए थे 1 करोड़

जौनपुर: साइबर क्राइम की गुत्थी को बस्तर जिले की पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर सुलझा ली है। एसबीआई बैंक के तीन एटीएम मशीनों से एक करोड़ की ठगी के मामले में कोतवाली जौनपुर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से दो लाख रूपये, मंहगे आइफोन, चेकबुक , पासबुक, एटीएम, बराबद किया गया है।

एसएसपी दीपक कुमार झा ने बुधवार को मीडिया के समक्ष इन्हें पेश करते हुए बताया कि नगर के स्टेट बैंक आफ इंडिया के लालबाग, कोठारी मार्केट व धरमपुरा के एटीएम से एक करोड़ आठ लाख 62 हजार रुपये अज्ञात व्यक्तियों द्वारा निकाल लिए जाने की पुलिस जांच कर रही थी। इन मशीनों में कैश डालने की इंट्री तो पाई गई लेकिन आहरण की इंट्री नहीं थी।

इसे भी पढ़ें: मिर्जापुर में राकेश तिवारी के तीन बेटों की निर्मम हत्या, यूपी में हड़कंप..

ठगों तक पहुंचने पुलिस ने एटीएम काउंटरों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। 400 से अधिक संदेहियों के मोबाइल नंबर सर्वलांस पर रखे। फिर टीम फ्लाइट से उत्तरप्रदेश पहुंची और जौनपुर के एक ठिकाने में दबिश देकर रीठी थाना सिंकरारा निवासी अनुराग यादव और सोनाहिता जौनपुर निवासी जनार्दन यादव को दबोच लिया।