Breaking News

जेलमंत्री पर दलित परिवार का आरोप, जानलेवा हमलावर को गिरफ्तारी से रोका

फतेहपुर. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में खेत में फसल चराने का विरोध करना दलित युवक (Dalit Youth) को मंहगा पड़ गया. दबंगों ने कुल्हाड़ी से हमलाकर युवक को लहूलुहान कर दिया. घटना बकेवर थाना इलाके के टिकरा गांव का है. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर दो आरोपियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मारपीट का केस दर्ज कर लिया है. घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

परिजनों का आरोप है कि कारागार राज्यमंत्री जय कुमार जैकी का थाने में फोन आने के बाद पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने से बच रही है

परिजनों के मुताबिक गांव के छोटकू और पिंटू नाम के दो युवक घायल के खेत में बकरी चरा रहे थे. सूचना पर खेत पहुंचे दलित युवक ने फसल चराने का विरोध किया. जिसके बाद आरोपियों ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए लाठी और कुल्हाड़ी से सिर पर हमलाकर उसे लहूलुहान कर दिया. जिसके बाद दलित युवक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा.

बेटे के साथ मारपीट की सूचना पर माता-पिता मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ बेटे को लेकर थाने पहुंचे. परिजनों के तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया. और घायल को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टर ने घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

घायल युवक की मां कमला देवी का कहना है कि पुलिस ने उसके पति के तहरीर के आधार पर मुकदमा तो दर्ज कर लिया है, लेकिन कारागार राज्यमंत्री जयकुमार जैकी का उस दौरान थाने में फोन आ गया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया. दोनों आरोपी गांव में खुलेआम घूम रहे हैं.

AMETHI में लापरवाही के गड्ढे, बने मौत के अड्डे

बता दें ये मामला कारागार राज्यमंत्री जय कुमार जैकी के विधानसभा क्षेत्र जहानाबाद के टिकरी गांव का है. इस बारे में जब सीओ बिंदकी योगेंद्र मलिक से सवाल किया गया तो उनका जबाव था कि एसपी ने उन्हें बयान देने से मना कर रखा है. ऐसे में इस मामले में एसपी भी कुछ कहते हैं. हालांकि थोड़ी देर बाद सीओ ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्जकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.