Breaking News

Jalaun: भूमाफियाओं पर कहर बन कर टूटे जालौन DM, 3 करोड़ से अधिक की संपत्ति की कुर्क!

Jalaun News : योगी सरकार लगातार माफियाओं और अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत काम कर रही है. सरकार ने इनके आर्थिक साम्राज्य को ध्वस्त करने के लिए एंटी माफिया टास्क फोर्स का गठन किया है. इसी कड़ी में जालौन डीएम राजेश कुमार ने जिले के तीन गैंगस्टर एक्ट के आरोपी भूमाफियाओं की करोडों रुपये की संपत्ति को कुर्क करने का आदेश जारी किया है।

डीएम ने कहा है कि जिले को अपराध मुक्त बनाने के लिए सक्रिय अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। अपराधों से अर्जित की गई, चल-अचल संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई जिला प्रशासन करेगा।

आपको बता दे डीएम राजेश कुमार पांडेय ने गैंगस्टर एक्ट के तीन आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए उनकी दो करोड़ 34 लाख 31 हजार 533 रुपये की संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी किया है। जिसमें कृष्णा नगर उरई निवासी राजीव कुमार का एक करोड़ 61 लाख, 62 हजार 480 रुपये का मकान, फोर्ड एंडेवर कार कीमत 23 लाख, बैंक में जमा एक करोड़ चार लाख साठ हजार 570 रुपये, वहीं कृष्णा नगर निवासी संजय श्रीवास्तव के बैंक में जमा एक लाख 92 हजार 98 रुपये, वहीं तीसरे आरोपी कृष्णा नगर निवासी विनय श्रीवास्तव की एक 32 लाख कीमत की फार्चूनर कार, बैंक में जमा एक लाख सोलह हजार 385 रुपये की संपत्ति कुर्क करने के आदेश जारी किए गए हैं। डीएम का कहना है कि जिले में सक्रिय अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट- सद्दाम हुसैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *