उत्तर प्रदेश के जालौन की जिला पंचायत पहाड़गांव और क्षेत्र पंचायत क्योलारी की सीट पर आज सुबह 7 बजे से मतदान हो रहे थे। दोनों सीटों के लिए 88 बूथ पर 52 हजार 605 लोगों ने शांतिपूर्वक वोट डाला। मतदान के दौरान मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला। पहाड़गांव जिला पंचायत सीट पर साल 2021 में भाजपा प्रत्याशी पूनम को सदस्य चुन गया था। लेकिन पूनम के एट नगर पंचायत अध्यक्ष चुने जाने के बाद उन्होंने इस पद इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से ये सीट खाली थी, वहीं क्योलारी क्षेत्र पंचायत की सीट सदस्य राखी दूरबार के निधन के बाद से ही खाली थी।
इन सीट के लिए आज मतदान हुआ, मतदान के दौरान 52 हजार 605 मतदाता वोट डालने के लिए सुबह से ही अपने-अपने घरों से निकले और वोट डाले। 8 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 52 हजार 605 मतदाता करेंगे। पहाड़गांव जिला पंचायत सीट और नदीगांव विकासखंड की क्योलारी क्षेत्र पंचायत सीट पर मतदान एडीएम और कोच एसडीएम की निगरानी में किया गया। मतदान के दौरान कोई समस्या ना हो इसके लिए पुलिस बल तैनात की गई थी। जालौन से एनटीटीवी भारत के लिए सद्दाम हुसैन की रिपोर्ट।