Breaking News

jalaun news handmade diya use this deepawali

Diwali 2023: बाजारों में चीनी दीयों से लोगों का मोहभंग, मिट्टी के दीयों से रोशन होगा कोना-कोना

रोशनी का त्यौहार दीपावली नजदीक है, ऐसे में हर घर में मिट्टी के दिए को जलाकर रोशन किया जाता है। इस दौरान श्री लक्ष्मी-गणेश के पूजन के साथ घर में सुख शांति की कामना की जाती है। वहीं इस धंधे से जुड़े हुए कुम्हार कारीगरों ने बताया कि, बाजारों में भले ही चाइनीस दीयों की मांग हो लेकिन मिट्टी के दीयों की अपनी खास पहचान है। बाजार में मिट्टी के दीयों की मांग बड़ी है और रोजाना हजारों की संख्या में दीयों को तैयार किया जाता है। लेकिन मिट्टी कम मिलने से बहुत समस्या आ रही है और दीयों की मांग काफी बढ़ रही है

बता दें कि इस साल दीपावली आगामी 12 नवंबर को मनाई जाएगी। इस अवसर पर दीपों से अपने घर-आंगन को सजाने की तैयारी लोगों ने शुरू कर दी है। वहीं कुम्हार भी तेजी से दीये बनाने में जुट हुए हैं। बदलते ट्रेंड के साथ लोग डिजाइनर दीये भी खूब पसंद करने लगे हैं। वहीं पारंपरिक दीयों की खरीदारी अधिक हो रही है। चाइनीज दीयों से मोहभंग के चलते मिट्टी के दीयों की मांग बढ़ी है।

वहीं सोशल मीडिया पर ऐसे दीयों की खरीदारी पर जोर देने के कारण भी इसका खासा प्रभाव पड़ रहा है। मिट्टी के दीपक बनाने का काम तेजी से चल रहा है। दीपावली में इस बार दीपकों की डिमांड भी बढ़ रही है। कुम्हारों के कच्ची मिट्टी के पक्के दीयों को खरीदने के लिए युवाओं में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। धन की देवी माता लक्ष्मी व गणेश का स्वागत करने के लिए दीयों के साथ-साथ कलश का भी ऑर्डर लोग देने लगे हैं। ओम व स्वास्तिक लिखा रंगीन कलश अधिक पसंद किया जा रहा है। प्राचीन संस्कृति के लिहाज से मिट्टी के दीपकों का ही दीपावली में महत्व होता है।

दिनेश प्रजापति बताते हैं कि, इस बार उम्मीद है कि, कुछ ज्यादा दीपक की बिक्री हो क्योंकि चाइनीज सामानों की खरीदारी कम हुई है। पिछले साल करीब तीस हजार दीपक व मिट्टी की अन्य सामग्री बेची थी। इस बार उम्मीद है कि, पचास हजार से साठ हजार तक दीपकों की बिक्री होगी। लेकिन मिट्टी कम मिलने से बहुत समस्या आ रही है और दीयों की मांग काफी बढ़ रही है

वहीं, शिवकुमार प्रजापति ने बताया कि, अब इलेक्ट्रिक चाक होने से काम तेजी से होता है। पहले हाथ का चाक होता था, लेकिन इस चाक से फटाफट दीपक व अन्य सामान तैयार किया जाता है। बिजली न आने की स्थिति में हाथ का चाक भी तैयार रखा जाता है ताकि काम प्रभावित न हो। इस पर दीपक, घड़ा, करवा, गमला, गुल्लक, गगरी, मटकी, बच्चों की चक्की समेत अन्य उपकरण भी बनाए जाते हैं।

nttv भारत के लिए जालौन से सद्दाम की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *