उत्तर प्रदेश के जालौन से एक बेहद सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां पर मामा ने अपने ही भांजे को फावड़े से काटकर मौत के घाट उतार दिया। भांजे को फावड़े से काटने के बाद मामा मौके से फरार हो गया। वहीं वारदात के बाद परिवार में कोहराम मच गया, परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये मामला जालौन जिले के कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम कुआंखेड़ा का है।
खबरों के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि किसी बात को लेकर मामा और भांजे में विवाद हो गया। ये विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि, गुस्से में आकर मामा ने अपने ही भांजे की फावड़े से काटकर मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान मामा ने कई बार बेरहमी से वार किया। इस वारदात की जानकारी पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं सीओ ने आरोपी मामा की तलाश के लिए चार पुलिस की टीम का गठन किया है।