Breaking News

Jaunpur dhananjay singh rally

Jaunpur में रैली कर फंसे पूर्व सांसद Dhananjay Singh, मुकदमा दर्ज

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर कई दिग्गज नेताओं ने उनको याद किया है। इस दौरान पूर्व सांसद एवं जदयू के राष्ट्रीय महा​सचिव धनंजय सिंह ने जौनपुर में रैली निकाली। हालांकि उनको ये रैली महंगी पड़ गई। धनंजय सिंह के खिलाफ मंगलवार को नगर कोतवाली में केस दर्ज किया गया है। उन पर आरोप लगा है कि, उन्होंने रैली के दौरान ली गई अनुमति का उल्लंघन किया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर धनंजय सिंह ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ रैली निकाली। उन्होंने इसके लिए अनुमति ले रखी थी। ये रैली नगर के मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज से सुबह करीब 9 बजे निकाली गई। आरोप है कि रैली में शक्ति का जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए भारी भीड़ इकठ्ठा की गई थी। रैली यात्रा में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का भी प्रयोग किया गया था, जो काफी तीव्र था। रैली कलक्ट्रेट पहंची। यहां पर धनंजय सिंह ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का माल्यार्पण किया। रैली खत्म होते ही शाम तक प्रशासन ने नियमों के उल्लंघन का संज्ञान ले लिया।

शकर मण्डी चौकी प्रभारी कंचन पाण्डेय ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि, पूर्व सांसद धनंजय सिंह अपने समर्थकों के साथ मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज से जन एकता रैली निकाली। इसमें सर्वोच्च न्यायालय और शासन की गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया। रैली में तेज आवाज से लाउडस्पीकर बजाकर ध्वनि प्रदूषण फैलाया गया है। तहरीर के आधार पर नगर कोतवाली में केस दर्ज कर लिया गया है। अब पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *