प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारत रत्न से सम्मानित किए जानें वाले तीन और नामों का ऐलान किया । इनमें से एक नाम देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का भी है। इसे लेकर राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के नेता जयंत चौधरी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। एक्स पर एक पोस्ट में जयंत चौधरी ने लिखा ‘दिल जीत लिया’। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जयंत ने यह भी कहा कि अब किस मुंह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मना करूंगा। उन्होंने इसे अपने लिए भावुक और यादगार पल बताया।
दिल जीत लिया! #BharatRatna https://t.co/Ns0CraJ7yI
— Jayant Singh (@jayantrld) February 9, 2024
हालांकि, अब दादा को भारत रत्न देकर भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी ने भले ही जयंत चौधरी का दिल जीत लिया हो लेकिन सियासी गलियारों में यह चर्चा भी शुरू हो गई है कि उनकी इस पोस्ट ने अखिलेश यादव का दिल जरूर तोड़ दिया है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में रालोद और समाजवादी पार्टी का गठबंधन चलता था। लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रालोद ने भाजपा की अगुवाई वाले NDA में शामिल होने का फैसला किया है। एक दिन पहले ही अखिलेश यादव ने तंज कसा था कि भाजपा दलों को तोड़ना जानती है। हालांकि, उन्होंने इस बात से इनकार किया था कि रालोद भाजपा से हाथ मिला सकती है। लेकिन अब जयंत चौधरी ने जिस हिसाब से प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की है उससे अलग ही कहानी सामने आती है।
किसे किसे मिलेगा भारत रत्न
इस साल पांच लोगों को भारत रत्न देने का ऐलान किया गया है। इनमें भाजपा के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी और कर्पूरी ठाकुर का नाम पहले ही घोषित किया जा चुका है। प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव और ग्रीन रिवॉल्यूशन के जनक डॉ. एमएस स्वामीनाथन को भी इस प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजे जाने का ऐलान किया।