झांसी में जहां इस समय डेंगू के मरीजों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग लोगों को सचेत रहने की सलाह देते हुए आस पास गंदगी व पानी को जमा न होने की सलाह दे रहा है। लेकिन खुद उस पर अमल नहीं कर रहा है।
दरअसल बात ये है कि, झांसी के मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से की कुछ तस्वीरें सामने आई है। जिसमे देखा जा सकता है कि, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हर तरफ गन्दगी का अंबार लगा हुआ है। आपको दें कि, मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन 500 से अधिक मरीजों का आवागमन रहता है। ऐसे में स्वास्थ्य केंद्र में फैली गन्दगी की समय से सफाई न होना स्वास्थ्य केंद्र को खुद बीमार करने के सामान है और जिम्मेदार अधिकारी इस पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
बता दें कि, आपातकाल वार्ड में जहां मरीजों का उपचार किया जा रहा है। वहीं दवाओं के कचड़े काफी मात्रा में पड़े मिले। जिससे आने वाले मरीजों ने भी गंदगी के साथ स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था पर सवाल खड़े किए है। अब देखना यह है कि, दूसरों का इलाज करने वाला स्वास्थ्य केंद्र कब तक बीमार रहता है। क्या जिम्मेदार अधिकारी व्यवस्थाओं को ठीक कर पाते है भी या नहीं।