बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की अपकमिंग मूवी टाइगर 3 दिवाली के मौके पर सिल्वर स्क्रीन पर धमाका करने वाली है। अब जब मूवी की रिलीज में सिर्फ 2 दिन का वक्त बाकी है। तब इस फिल्म को लेकर एक दिलचस्प जानकारी सामने आई है। सामने आई लेटेस्ट न्यूज के मुताबिक सलमान खान, इमरान हाशमी और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म टाइगर 3 में साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की धांसू एंट्री हो चुकी है। रिपोर्ट्स की मानें तो अदाकारा जूनियर एनटीआर सलमान खान के साथ फिल्म टाइगर 3 में एक दमदार कैमियो करते दिखेंगे।
वैसे, इस तरह की खबर काफी पहले भी सामने आई थी। लेकिन इन रिपोर्ट्स पर मेकर्स ने अभी तक किसी तरह का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। एंटरटेनमेंट न्यूज की दुनिया में काफी तेज बज है कि आरआरआर फेम साउथ फिल्म स्टार जूनियर एनटीआर बॉलीवुड के ‘सुल्तान’ सलमान खान संग ऑन स्क्रीन दिखेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक उनका एक शॉर्ट कैमियो रखा गया है। जो यशराज फिल्म्स की अगली स्पाई यूनिवर्स की मूवी ‘वॉर 2’ में उनके किरदार की झलक दिखा देगा। खबरों की मानें तो जूनियर एनटीआर का किरदार मेकर्स ने अंतिम वक्त पर फाइनल किया है। जिसकी वजह से फिल्म के फाइनल रनटाइम में 2 मिनट की बढ़ोतरी हो गई है।
इतना ही नहीं, दिलचस्प बात ये है कि इसके साथ ही सुपरस्टार सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर मूवी टाइगर 3 में कैमियो की लिस्ट बढ़ गई है। मूवी में पहले ही सुपरस्टार शाहरुख खान ‘पठान’ के रोल में धांसू कैमियो करने वाले थे। इसके बाद यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की मूवी वॉर के कबीर यानी ऋतिक रोशन की भी धांसू एंट्री करवाई गई है। अब इसके साथ ही जूनियर एनटीआर भी ‘वॉर 2’ का धमाकेदार ऐलान फिल्म ‘टाइगर 3’ के जरिए ही कर सकते हैं। तो क्या आप सलमान खान स्टारर मूवी में जूनियर एनटीआर के होने वाले इस धांसू कैमियो को लेकर एक्साइटेड हैं। अपनी राय हमें कमेंट कर बता सकते हैं।