Breaking News

Jyoti Maurya Case: पीसीएस ज्योति मौर्य की अर्जी पर आज कोर्ट में सुनवाई, आलोक मौर्य दाखिल करेंगे जवाब

पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चा में रहे पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य (Jyoti Maurya) और उनके पति आलोक मौर्य (Alok Maurya) के बीच तलाक केस पर आज सुनवाई होगी. ज्योति मौर्य ने आलोक मौर्य से तलाक लेकर रिश्ते खत्म करने की अर्जी दी है, इस अर्जी पर आज प्रयागराज (Prayagraj) की फैमिली कोर्ट (Family Court) में सुनवाई होगी. आज आलोक को अपना जवाब कोर्ट में दाखिल करना होगा. इस मामले पर पिछले हफ्ते भी सुनवाई हुई थी, लेकिन तब ज्योति मौर्य कोर्ट नहीं पहुंची थीं.

ज्योति मौर्य ने पिछले दिनों ही आलोक मौर्य से तलाक लेने और इस रिश्ते को खत्म करने के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई थी. उम्मीद की जा रही है कि आज दोपहर के वक्त प्रयागराज की फैमिली कोर्ट में सुनवाई हो सकती है. इस मामले पर पिछले हफ्ते पहली सुनवाई हुई थी तब ज्योति मौर्य कोर्ट नहीं पहुंची थीं. माना जा रहा है कि आज उनके पति तलाक की अर्जी पर अपना जवाब दाखिल कर सकते हैं. ज्योति मौर्य ने पति और अपने ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का भी केस दर्ज कराया है. पुलिस इसकी भी जांच कर रही है.

आलोक मौर्य ने लगाए कईं गंभीर आरोप
दरअसल पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य उस वक्त सुर्खियों में आ गईं थीं, जब उनके पति आलोक मौर्य ने अपनी पत्नी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. आलोक मौर्य ने कहा कि वो फोर्थ क्लास कर्मचारी है, लेकिन उसने अपनी पत्नी को पढ़ाया लिखाया उसे उच्च शिक्षा दिलाई और जब ज्योति अफसर बन गई तो उसने आलोक को छोड़ दिया. यहीं नहीं उसने ज्योति को होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के साथ अफेयर होने और उसे जान से मारने की साजिश रचने का आरोप लगाया था. उसने इसे लेकर कई वीडियो रिकॉर्डिंग और सबूत भी पेश किए थे. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए.

ये पूरा मामला पिछले कई दिनों से लगातार सोशल मीडिया में छाया रहा. लोग इस पर अपने-अपने तरीके से कमेंट कर रहे हैं. कई लोग इसे पति-पत्नी के बीच की बात कह रहे हैं तो वहीं कई लोगों ने शादी के बाद पत्नी को पढ़ाने लिखाने पर भी सवाल उठाए और डर जताया. वहीं इस पूरे प्रकरण में ज्योति मौर्य से अफेयर को लेकर चर्चा में आए अधिकारी मनीष दुबे को सस्पेंड किया जा चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *