बाराबंकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक पोते अपनी दादी को बेरहमी से पीटते नजर आ रहा है। ये वीडियो लोनीकटरा थाना क्षेत्र के मौलाबाद गांव का है।
पोते ने बेरहमी से 80 साल की दादी को पीटा
दरअसल, वायरल वीडियो में एक बेरहम पोता अपनी 80 साल की दादी की बेरहमी से पिटाई कर रहा है। युवक पहले बुजुर्ग दादी को बाहर से घसीट कर अपने घर के बाथरूम तक ले जाता है। इसके बाद पोता बुजुर्ग महिला की थप्पड़ों से पिटाई कर रहा था।
पड़ोस में रहने वाले किसी व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल का दिया। फिलहाल, वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। हालांकि, पत्रिका यूपी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
देखे वीडियो:-
बाराबंकी में बुजुर्ग दादी को पोते ने बेरहमी से पीटा
पोते ने घर के बाथरूम से बुजुर्ग दादी को पीटा
वीडियो में पोता महिला की थप्पड़ों से कर रहा पिटाई
पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने वीडियो किया वायरल
लोनीकटरा क्षेत्र के मौलाबाद गांव का बताया जा रहा वीडियो#viralnews pic.twitter.com/BZOC9tBfwH— nttvbharatofficial (@nttvofficial) September 15, 2023