Breaking News

छोड़िए अखिलेश, वखिलेश…कांग्रेस और सपा के घमासान पर बोले कमलनाथ

लोकसभा चुनाव के लिए बना विपक्षी दलों का गठबंधन ‘INDIA’ राज्यों के चुनाव में पूरी तरह बिखरा नजर आ रहा है. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव कांग्रेस से नाराज हो गए हैं. उन्हें मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से सीट की चाहत थी, जो पूरी नहीं हुई. इसके साथ ही यह भी कह रहे हैं कि गठबंधन के रूपरेखा को वह ‘शायद समझ नहीं पाए.’ बीते दिनों उन्होंने यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को निशाने पर लेते हुए ‘चिरकुट नेता’ बोल दिया. अब एमपी चुनाव में कांग्रेस के सबसे बड़े चेहरे कमलनाथ ने भी अखिलेश को इसी लहजे में जवाब दिया और पत्रकारों के सवाल को इग्नोर करते हुए कहा, “छोड़िए अखिलेश, वखिलेश…”

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार चरम पर है. तीन दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस की दूसरी सूची आने पर सभी कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह है और हमें जितनी उम्मीद थी उससे भी कहीं ज्यादा सीटों पर हम चुनाव जीतेंगे. इनके अलावा मध्य प्रदेश में गठबंधन नहीं होने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नाराजगी के सवाल पूछने पर कमलनाथ ने कहा, “छोड़िए अखिलेश, वखिलेश…”

कमलनाथ का राजनैतिक, सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रम
आपको बता दें कि तीन दिवसीय प्रवास के दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ जिले भर में विभिन्न राजनैतिक, सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके साथ ही पहली सूची में गोटेगांव से कांग्रेस प्रत्याशी बनाए गए शेखर चौधरी का नाम कट गया है. दूसरी सूची में नाम कट जाने से नाराज शेखर चौधरी आज शाम को छिंदवाड़ा पहुंचकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ से मुलाकात भी कर सकते हैं.’

शिवराज सिंह चौहान ने कसा तंज
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “दिल्ली में दोस्ती और राज्यों में कुश्ती, ऐसा कहीं होता है?… कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी को एक साल तक धोखे में रखा… जिन शब्दों का प्रयोग उन्होंने(अखिलेश यादव) किया है, उससे उनके मन की स्थिति को समझा जा सकता है… मध्य प्रदेश में कांग्रेस, सपा और AAP तीनों लड़ रहे हैं. ये किस बात का गठबंधन है? जनता आश्चर्य के साथ इस गठबंधन को देख रही है कि आज जब ये आपस में लड़ रहे हैं तो इनके हाथों में देश का भविष्य कैसे होगा?”

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *