अभिनेत्री कंगना रणौत और शिवसेना के बीच विवाद को लेकर लोग मुखर हैं। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कंगना को व्यापक समर्थन भी मिल रहा है। भाजपा महिला नेताओं की ओर से तो शिवसेना सांसद संजय राउत के खिलाफ पुलिस में शिकायत तक दी गई है।
इसी क्रम में शुक्रवार को एक वकील की ओर से जारी पोस्टर खासा चर्चा का विषय बना गया। संपूर्णानंद इलाके में लगे पोस्टर में कंगना रणौत को द्रोपदी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कंगना की रक्षा करते हुए भगवान श्रीकृष्ण के रूप में दर्शाया है। साथ ही कौरव दरबार दिखाया है।
पोस्टर जारी करने वाले श्रीपति मिश्रा ने बताया इस समय कंगना ने अपने आप को जोखिम में डालकर हर महिला की आवाज को बुलंद किया है। महाराष्ट्र में शिवसेना के इशारे पर बीएमसी की ओर से कंगना के दफ्तर को तोड़ दिया गया है। ऐसी कार्रवाई किसी महिला के विरुद्ध द्वेष पूर्ण है। हालांकि पोस्टर जहां लगाया गया था,अब वहां से हटा दिया गया है।